जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर के मंदिरों में मां के सिद्धिदात्री स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने नवमी पर मां दुर्गा के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन किया। हर तरफ आदि शक्ति के मंत्रों के स्वर वातावरण में गुंजायमान रहे।मन में मां की भक्ति, आंखों में दर्शन की प्यास लिए श्रद्धालुओं का रेला सुबह से ही लगा रहा। नगर स्थित शक्तिपीठ नगला मन्दिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला लगा रहा। इसके बाद हवन कर कन्याओं का पूजन किया। शहर के विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी मां का दर्शन-पूजन कर परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना की ।वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से देवी मंदिरों पर पुलिस भी मौजूद रही।
नगर मे स्थित मन्दिरों मे भक्तों ने किए माँ के दर्शन
शक्तिपीठ नगला काली मन्दिर, बिरूआबाड़ी मन्दिर, गौरीशंकर मन्दिर, व हरप्रसाद मन्दिर में भक्त दर्शन करने पहुंचे।
मां दुर्गा के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना
वासंतिक नवरात्रि का महापर्व के अंतिम पर्व महानवमी रविवार को मनाया गया। नवमी पर के इस पर्व पर मां दुर्गा के नौ स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना करते हुए साधकों ने लोकमंगल की प्रार्थना की। उधर देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन कर उनका पूजन किया और परिवार के कल्याण की प्रार्थना भी की।
कन्याओं का हुआ का पूजन
श्रद्धालुओं ने घरों में मां दुर्गा की पूजा कर कन्याओं को घर में बुलाकर चरण धोकर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया । उन्हें पकवान परोसकर भोजन कराया गया । इसके बाद दक्षिणा देकर उनकी विदाई की।
शक्तिपीठ नगला मन्दिर पर हुआ विशाल भण्डारों का आयोजन
नवमी व राम नवमी के पावन पर्व पर शक्तिपीठ नगला मन्दिर पर भक्तों ने विशाल भण्डारों का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।