बदायूँ शिखर


ईओ अलापुर और डीपीएम के वेतन रोकने के निर्देश

बदायूँ: 25 अगस्त। बरेली मण्डल बरेली के मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्याें की समीक्षा कर लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
ण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि आवारा घूम रहे गौवंशों को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़ा जाए। सभी गौशालाओं में वर्मी कम्पोस्ड पिट बनाया जाए। बचे तालाबों का युद्ध स्तर पर निर्माण कराया जाए। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, फाॅगिंग एवं छिड़काव निरंतर जारी रहे। शौचालय निर्माण में हेरा-फेरी करने पर डीपीएम विकास कुमार का मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। बैठक में ईओ अलापुर अनुपस्थित रहने पर भी उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सफाई नायक अजय कुमार की कार्य में स्थिति खराब होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। टीएसी बाबू द्वारा लम्बे समय तक जांच दबाए बैठे रहने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इनके पटल की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिन लाभार्थियों ने प्रथम किश्त प्राप्त कर शौचालय बनाना शुरू कर दिया है उनको दूसरी किश्त जारी की जाए। कूड़ा इधर-उधर न फंेके, चिन्हित स्थनों पर ही डाला जाए एवं चिन्हित स्थान पर ही कूड़े की डम्पिंग की जाए।
ईओ वजीरगंज ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि एक भूमाफिया ने रामलीला मैदान में दुकानों का अवैध निर्माण कराकर 5-5 लाख रुपए में दुकाने बेच दी हैं। मण्डलायुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *