बदायूँ शिखर


बदायूँ:  मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19, मलेरिया, बाढ़ एवं संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक आयोजित की। कोविड-19 की सीडीओ माॅनिट्रिंग करेंगी। सभी विभागों, दुकानों, संस्थानों एवं मौहल्लों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि कोरोना काल चल रहा है, इसलिए पूर्ण सावधानी बरती जाए। समस्त विभागों, दुकानों, संस्थानों एवं मौहल्लों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए, प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए एवं उनका डाटा रजिस्टर मंे अंकित किया जाए। चिकित्सक अस्पतालों में कोविड-19 टेस्टिंग व उपचार के लिए आए लोगों से साकारात्मक व्यवहार करंे। सर्विसलांस एवं मोबाइल टीम स्क्रीनिंग व टेस्टिंग में तेजी लाएं। टीमें प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रों मे कार्यशील रहें। घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को स्क्रीनिंग के माध्यम से चिन्हित करती रहें। टेस्टिंग में यदि व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसको आइसोलेशन में भेजने की व्यवस्था की जाए, जिससे यह महामारी दूसरे लोगों मे न फैल पाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कार्यरत टीमों की निरन्तर समीक्षा करते हुए उनकी माॅनीट्रिंग करें। अस्पतालों एवं विभागों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था रहे, सैनिटाइजेशन कार्य होता रहे। संचारी रोग नियंत्रण अन्तर्गत स्लाइड, आरडीटी किट से जांच सहित अन्य सम्बंधित कार्य युद्धस्तर पर चलते रहे।
इसके अलावा मण्डलायुक्त ने विकासखण्ड म्याऊँ के अन्तर्गत गांव सरैरा एवं दलेलनगर में आवादी के पास स्वच्छता का निरीक्षण भी किया। गांव सिसौरा में सफाई व्यवस्था देख उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में विभिन्न माध्यमों से कोरोना वायरस एवं मलेरिया के प्रति जागरुकता फैलाई जाए। ग्रामीणों को बताया कि उन्हें किन-किन सावधानियों व नियमांे का पालन करना है। सड़कों पर गोबर न डाला जाए, निजी भूमि पर आवादी से दूर खाद्य के गढ्डे बनवाए जाएं, उनमें गोबर व कूड़ा कर्कट डाला जाए। गढ्डा खुदाई का कार्य मनरेगा के अन्तर्गत कराया जाए। सड़कों पर गंदगी व गोबर फैलाने वालों से जुर्माना वसूलते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने डीपीआरओ डाॅ0 शरनजीत कौर को निर्देश दिए कि ग्रामों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, एंटीलारवा का छिड़काव निरंतर होता रहे। ग्रामप्रधानों के माध्यम से गांवों में स्वच्छता जागरुकता फैलाई जाए। आयुक्त ने जनपद में किए कार्याें पर संतोष जताया है। उन्होंने शहर में भ्रमण कर अतिक्रमण एवं जलभराव की स्थिति का जायजा भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *