बदायूँ । आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियाँ तेज कर दी हैं। चुनाव सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक कार्यां को सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुऐ तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मण्डी समिति में स्ट्रांग रूम, बैरिकेटिंग, वाच टावर, पार्किंग सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं के स्थलों का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
डीईओ ने निर्देश दिए कि हर स्थल के लिए बैरीकेडिग लगाने का नक्शा तैयार किया जाए। नक्शे को इस तरह से तैयार किया गया है कि आवागमन पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो और भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। सभी स्थलों का डीएम-एसएसपी ने पैदल भ्रमण कर स्थलीय स्थितियां भी देखी। डीईओ-एसएसपी ने सभी तैयारियां समय से पुख्ता तौर पर करने के निर्देश प्रभारी अधिकारियों को देते हुए कहा कि मतदान और मतगणना के दौरान कोई असुविधा व समस्या न हो, इसके लिए सभी तैयारियां री-चेक की जाएं। मंडी समिति में बनने वाले स्ट्रांग रूम के लिए आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंध के बारे में भी जानकारी ली कि पोलिंग पोर्टियों की रवानगी व वापसी, एजेंट, प्रत्याशियों, ईवीएम के लिए कौन-कौन से रास्ते निर्धारित रहेंगे।