बदायूँ : जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा के साथ मंगलवार को मण्डी समिति में बनाए गए विधानसभावार मतगणना हॉल में पहुंचकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया,
साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय से मानक के अनुसार जल्द से जल्द पूर्ण की जाएं। व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखा जाए, जिससे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न होने पाए। मतगणना के दिन विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी एवं मतगणना से जुड़े लोगों को प्रवेश पास देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। डीईओ ने एसएसपी के साथ मंडी समिति का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभाओं के मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों और लोगों के आने-जाने तथा मीडिया को बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीईओ ने कहा कि समस्त प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में एक आरओ रहेंगे। ईवीएम की काउंटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई हैं। इसके अलावा पोस्टल बैलट के लिए एक अलग से टेबल लगाई गई है। किसी भी पार्टी व प्रत्याशी को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। एसएसपी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी। किसी भी दशा में बिना पास के प्रवेश करने नहीं हो सकेगा।