-
डॉ. अक्षत अशेष के लिखे गीत के माध्यम से कलाकार, व्यवसायी, समाजसेवी करेंगे शत प्रतिशत मतदान का आह्वान
-
जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पहल पर हुआ तैयार यह वीडियो होगा 8 फरवरी को लांच
बदायूं । जनपद बदायूं में आगामी दिनांक 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता की जागरुकता के लिए बदायूं क्लब, बदायूं के सभी पदाधिकारियों की ओर बहुत अनोखी पहल की गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के आह्वाहन पर क्लब के सचिव एवं कवि डॉ. अक्षत अशेष ने मतदाता को शत प्रतिशत मतदान के आह्वान स्वरुप एक गीत वोट करें मतदान के दिन मतदान का पर्व मनाये लिखा है। उनके द्वारा ही इस गीत का वीडियो भी तैयार किया गया है। गीत को संगीत व आवाज दी है प्रसिद्ध लोकगायक तरुण तूफानी ने। इस गीत के वीडियो को राजीव भारती के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों नंदकिशोर, इजहार अहमद, आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, नवनीत प्रताप, विजय मौर्य, सिम्मी नाज़िर, आशना, विजय श्रीवास्तव, कुशाग्र मौर्य,मुस्कान, कंचन, शिवी, युवराज ने अभिनय कर तैयार किया है। वीडियो में जिले दोनों आला अधिकारी जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह ने भी जनमानस में वोट की अपील की है। वीडियो में शिक्षक, छात्र, व्यवसायी, समाजसेवी, चिकित्सक भी मतदान की अपील करेंगे। इस वीडियो को कल 8 फरवरी को बदायूं क्लब में आयोजित हो रहे मतदाता महोत्सव में जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। वीडियो को तैयार करने में हरवंश मोहन सिंह एवं सुशील शर्मा ने कैमरे की कमान संभाली है एवं एडिटिंग सूर्या सिंह ने किया है। इस वीडियो के साथ महिला वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रसिद्ध कवियत्री डॉ. सोनरुपा विशाल के लिखे गीत करना है मतदान सभी को करना है मतदान भी वीडियो में तैयार किया गया है, जिसे जिले की प्रतिभा खुशी दयाल एवं कृपा दयाल ने संगीतबद्ध कर गाया है एवं वीडियो का निर्माण डॉ. अक्षत अशेष एवं निर्देशन हरवंश मोहन सिंह ने किया है। इस वीडियो में अलग अलग क्षेत्रों की महिलायें बदायूं के मतदाताओं से अपील करेंगी।