बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने अपील की है कि आज मतदाता पुनरीक्षण का अंतिम दिन हैं। जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हैं या नाम व अन्य विवरण गलत है, तो उसे आज ही अपने नजदीकी बूथ पर जाकर बीएलओ के माध्यम से सही कराने के लिए आवेदन करें।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एस0पी0 वर्मा ने अवगत कराया है कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2022 (01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर , 2021 तक) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद बदायूँ में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का कार्य 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक की अवधि में किया जा रहा है। 01 जनवरी, 2022 को आधार मानते हुए जिस भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है या ऐसे अन्य व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु 30 नवम्बर, 2021 तक आवेदन (फार्म -6) जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में अंकित मतदाता के नाम का अपमार्जन (फार्म -7) अथवा नाम व अन्य प्रविष्टि में संशोधन (फार्म -8) हेतु भी आवेदन किया जा सकता है। अभियान अवधि में मात्र आज एक दिन शेष है। इसलिए आवेदन फार्म अपने संबंधित मतदेय स्थल के बी०एल०ओ० को या ऑनलाइन आज ही प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराएं।
