बदायूँ  । मंगलवार को बदायूँ क्लब बदायूँ पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदित नारायण सेंगर व अन्य अधिकारियों के साथ मतदान जागरुकता महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने डीएम व एसएसपी के हाथ पर ‘‘14 फरवरी को आओ मतदान करें’’ की मुहर लगाई। सेल्टी प्वाइंट पर पहुंचकर प्रेक्षकगणों, डीएम व एसएसपी ने पहुंचकर फोटो क्लिक कराईं। छात्राओं द्वारा गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने डीएम-एसएसपी के साथ सेल्फी ली।

कार्यक्रम में फर्स्ट टाइम वोटर, समूह की महिलाओं, ट्रांसजेंडर, डॉक्टर, टीचर, वकील, पुलिस, पंचायत सहायक सहित 79 वर्ष की बुजुर्ग महिला रसमीनन ने रैम्प वॉक कर मतदान के प्रति अपनी जागरुकता एवं उत्साह का संदेश दिया। मतदान के सम्बंधी गीतों पर मूकवधिर बच्चों व अन्य स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रेक्षक एवं डीएम, एसएसपी ने गुव्वारे हवा में छोड़े। डीएम ने अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रेक्षक कौशिक हल्दर, कपिल मीना, मुरलीधर मलिक एवं पुलिस प्रेक्षक राजशेखरा एन0 व डीएम-एसएसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है। मतदान के दिन 14 फरवरी को सभी व्यक्ति पहले मतदान करें और उसके बाद ही जलपान करें। प्रत्येक मतदाता का दायित्व है कि वह स्वयं अपने साथ कम से कम 10 अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिए बूथ पर ले जाए। महिलाएं भी सबसे पहले वोट डालें और उसके बाद भोजन व अन्य काम करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वोट डालने से वंचित ना रह जाए। उन्होंने प्रथम बार बने मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में पहली बार शामिल होने की ढेर सारी बधाई और मतदान के दिन सबसे पहले अपना उत्साह दिखाते हुए बूथ पर पहुंचकर वोट डालें।

इस अवसर पर बदायूँ क्लब के सचिव अक्षत अशेष ने वोट की अपील सम्बंधी अपने वीडियो सांग को रिलीज किया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। जनपद के विभिन्न स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *