बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का मतदान 14 फरवरी 2022 को सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण निर्विघ्न कराने के लिए मतदान दिवस को देसी, बिदेशी, मदिरा, बियर एवं भांग आदि की समस्त लाइसेंस प्राप्त दुकाने और उनकी बिक्री बंद रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व तक मतदान दिवस के दिन नशाबंदी/मद्यनिषेध का दिन को घोषित कर दिया है। इस दिन जनपद में आबकारी की दुकानों बंदी एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है।