बदायूँ शिखर
8 जगह मिला लार्वा जिसे हाथों हाथ किया नष्ट।
बदायूँ :मलेरिया से अगर पूर्ण रूप से सुरक्षित रहना है तो चिकित्सक के अनुसार दी गई दवा की पूरी खुराक अवश्य खाये। घर के आस पास देखे कही हम बीमारी के इर्द गिर्द तो नही है, आपके आसपास कही पानी तो नही भरा, ये हमे देखने की बहुत जरूरत है। मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचना है तो अपने घर मे और घर के बाहर पानी भरा हुआ है तो हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि उसमें जला हुआ तेल डाल या उस पानी की निकाशी करे। जिला स्वास्थ्य समिति बदायूँ और गोदरेज इंडिया के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के द्वारा ग्राम महरौली, सिमरिया, मुदसेना खुर्द, मर्रई ,महेरा, आदि मे समुदाय के लोगो से संबाद किया गया तथा पूर्ण उपचार लेने हेतु कहा। जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव ने लोगो से कहा कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है सबसे पहले नजदीकी सरकारी सुविधा पर खून की जांच कराए इस दौरान घर घर जाकर लोगो से पानी को जमा नही करने हर सात दिन में साफ सफाई करना, घर की छत पर रखे हुए टायर, टूटे हुए वर्तन आदि को फेंके या नष्ट करे जिससे लार्वा नष्ट हो के लिए टीम द्वारा अपील की गई। साथ ही 8 जगह लार्वा मिला जिसे नष्ट किया गया। लोगो से कहा कि हैंडपम्प के चारो तरफ साफ सफाई रखे, नाली बनाये। एम्बेड परियोजना की प्रोग्राम एसोसिएट ब्रजलता यादव ने कहा कि सभी लोग मच्छरदानी का उपयोग करे, घर के अंदर या बाहर अगर पानी रुका हुआ है तो उसमें हर सात दिन में मिट्टी का तेल, या जला हुआ आयल डाले। इसी दौरान आशाओं को व्यक्तिगत स्तर से ई मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और कहा कि सभी बुखार से प्रभावित लोगों की नियमित जांच करे जिससे मलेरिया से हम सुरक्षित रहे, साथ मे धनात्मक मलेरिया केसों का फॉलोअप किया। इस दौरान बीसीसीएफ दुष्यंत,सुनील, राजवीर,जितेंद्र रहीश, विपिन, सचिन, परमवीर, धर्मेंद्र सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।