बदायूँ । जिला स्वास्थ्य समिति बदायूँ के सहयोग से गोदरेज द्वारा संचालित फैमिली हेल्थ  द्वारा परियोजना एंबेड के अंतर्गत बदायूं  जिले में  मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान  की जानकारी  जिला समन्वयक  साक्षी पवार के द्वारा  दी गई  जिसके तहत फैमिली हैल्थ की टीम की तरफ से गांव में लोगों के घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है एवं मच्छरों से बचने वाले उपायों की जानकारी दी जा रही है मच्छरों के पनपने वाली जगह पर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मच्छरों के लारवा का 300 से अधिक घरों मे जाकर सर्वे एव लारवा नष्टीकरण का कार्य किया। 07 बुखार के केसों की आशा द्वारा जांच की गई। साथ ही साथ कोविड-19 के बढ़ते केसो को नजर में रखते हुए एवं  बदायूं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह के निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक के लोगों को घर घर जाकर टीकाकरण के लिए  एफ एच आई की टीम की ओर से प्रोत्साहित  किया जा रहा है होली के अवसर पर लोगों से आग्रह किया जा रहा है आप अपने घरों में सुरक्षित होली का आयोजन करें भीड़भाड़ से बचें और 2 गज दूरी एव मास्क के प्रयोग से अपना कोविड-19 से बचाव करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *