बदायूँ शिखर 
संवाददाता विकास आर्य की रिपोर्ट

बदायूं: मंगलवार को डीएम ब सीडीओ द्वारा संचारी रोगों से रोकथाम हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, Idsp डाटा मैनेजर, मलेरिया निरीक्षक मौजूद रहे
डीएम द्वारा विगत वर्ष 2019 के मलेरिया धनात्मक रोगियों की रक्त पट्टिका के बारे में जानकारी ली गई जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज के द्वारा की गई जांच हो पर अत्यंत रोष जताया गया तथा शेष विगत वर्ष के रोगियों के रक्त पट्टिका शीघ्र अति शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा विगत वर्ष के मलेरिया धनात्मक रोगियों की जांच शीघ्र अति शीघ्र करा ली जाए जिस की समीक्षा अगली बैठक में की जाएगी एक्टिव केस सर्च हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एम0पी0डब्ल्यू0 को तत्काल मलेरिया प्रभावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाए व ग्रामों में बुखार पीड़ितों की अधिक से अधिक जांच की जाए में अगर वे वहां पर ज्वाइन ना करें तो उनका माह का वेतन रोका जाए | संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान हेतु आज से सभी लोगों को ट्रेनिंग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *