बदायूं शिखर

बदायूं

बदायूं :मलेरिया माह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में मलेरिया से प्रभावित ग्रामो में जनजागरूकता गतिविधियों के साथ साथ सलारपुर ब्लॉक के 10 ग्रामो के 14 तालाबो में गंबूझिया मछली चिकित्सा अधीक्षक बिनाबर डॉ के. आर. राठौर, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव, प्रधान करतोली और मलेरिया निरीक्षक जीसान अंसारी के द्वारा छोड़ी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर से मलेरिया का उन्मूलन हो सके, इस दौरान ग्राम काजीपुर, टीटोली में लोगो को सामाजिक दूरी के साथ साथ मलेरिया से बचने के बारे में बताया साथ ही ग्रामीणों से कहा कि जगह जगह पानी भरा हुआ है, इसमे मिट्टी का तेल या जला हुआ आयल हर सात दिन में डाले जिससे लार्वा नही पनपे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ के आर राठौर ने कहा कि गंबूझिया मछली डालना एक सार्थक प्रयास है निश्चित ही सफलता मिलेगी।
गोदरेज द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना कर जिला समन्वयक डॉ संतोष भार्गव ने कहा कि अगर हम खुद स्वच्छ रहेंगे तो हमारा गाव स्वच्छ रहेगा, हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि अपने घर के सामने सफाई करे, पानी का जमाव नही होने दे,

मलेरिया निरीक्षक जीसान अंसारी ने लोगो से कहा कि ये मछली लार्वा भक्षी हैऔर यह मच्छर का लरब खाती है,व हम सभी मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों से बचने में एक महत्वपूर्ण योगदान निभाती है। ग्राम करतोली, बल्लिया, मई रजउ, टीटोली, काजीपुर, अंबियापुर, असीस, सिरसवा आदि में मछली डॉली गई। । इस दौरान बीसीसीएफ विपिन, रहीस सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *