बदायूं शिखर, बदायूं
बदायूं: आज मलेरिया माह जून के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा ब्लॉक दातागंज के ग्राम भटौली में किया जा रहा है हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया गया हेल्थ टीम के द्वारा 7 आर0डी0टी0 व 5 रक्त पट्टिका बनाई गई थी तीनों आशाओं से विगत वर्ष के मलेरिया धनात्मक के बारे में पूछने पर तीनों ही आशाओं में से किसी को भी विगत वर्ष के मलेरिया धनात्मक की सही जानकारी नहीं थी ना ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज द्वारा विगत वर्ष की कोई सूची उन्हें उपलब्ध कराई गई थी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा अत्यंत नाराजगी जताई गई सभी को यह निर्देश दिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज से विगत वर्ष के ग्राम के मलेरिया धनात्मक की सूची प्राप्त कर दो दिवस के अंदर विगत वर्ष के सभी मलेरिया धनात्मक रोगियों की रक्त पट्टिका बनाना सुनिश्चित करें धनात्मक रोगी को अमूल उपचार आशाएं ही प्रतिदिन जाकर या अपने पास बुला कर खिलाएंगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्राम भटौली के प्राथमिक विद्यालय में हो रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया गया |