संवाददाता अभिषेक वर्मा-
बदायूँ जिले के दातागंज कोतवाली मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सी० ओ० दातागंज प्रेम कुमार थापा की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक दातागंज बीरपाल सिंह तोमर ने दातागंज कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही सी० ओ० दातागंज ने राष्ट्रगान गाया, एवं सभी पुलिस कर्मियो को पूरी निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।दातागंज सी ओ प्रेम कुमार थापा ने कहा कि सभी को गांधी जी और शास्त्री जी की विचारधारा का अनुकरण करना चाहिए। इनके विचारों से समाज में परिवर्तन आएगा, क्योंकि गांधीगिरी एक भावना हैं। महात्मा गांधी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही 2 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है।
इन दोनों विभूतियों ने देश को गौरवान्वित किया है। सभी पुलिसकर्मी संकल्प लेते हुए परिसर में पोषण अभियान के तहत पौधे लगाए। वही सी ओ दातागंज व प्रभारी निरीक्षक दातागंज के साथ ही समस्त पुलिस स्टाफ ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।