जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ: हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व जनपद बदायूँ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार सुबह श्री हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई। शिव के अवतार महाबली हनुमान के जन्मोत्सव पर चारों ओर जय हनुमान ज्ञान गुणसागर की गूंज मंदिरों के साथ गलियों और चौराहों पर भी गूंज रही थी।

हनुमान मंदिरों में भोर की आरती के बाद से ही लंबी कतारें लग गईं। बिरूआबाड़ी मन्दिर, हरप्रसाद मन्दिर, नगला मन्दिर, श्री बालाजी महाराज मन्दिर, 84 घंटा हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए भारी संख्या में भक्त पहुँचे ।

बालाजी मन्दिर में अनवरत कतार लगी थी। दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीस का पाठ भी हो रहा था।  सुबह से देर रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा।

हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाली ध्वजा यात्रा

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर बिरूआबाड़ी मन्दिर से श्री हनुमान ध्वजा यात्रा जिला प्रभारी आदेश शर्मा के नेतृत्व में
निकाली गई। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई उझानी रोड वालाजी मंदिर पर समाप्त हुई।

नगर मंत्री हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी शिवम मथुरिया ने किया ध्वजा यात्रा का स्वागत 


मथुरिया ई रिक्शा एजेंसी के द्वारा ध्वजा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, साथ ही सभी भक्तों को शरबत वितरण किया गया।

यात्रा मे नगर अध्यक्ष निष्कर्ष प्रताप सिंह, नगर संयोजक कर्तव्य वैश्य, अंकुर गुप्ता, मयंक पाठक, मुदित गुप्ता, यस प्रिय, हिमांशु साहू, आयुष्मान वर्मा व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, नगर पालिका चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, उसहैत नगर पंचायत चेयरपर्सन सैनरा वैश्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमिता उपाध्याय, विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल, व हिंदू जागरण मंच आदि संगठनो का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *