जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष लवलेश साहू के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्षा लवलेश साहू ने कहा मेवाड़ के महाराणा प्रताप को भारत समेत दुनियाभर में वीर योद्धा और शौर्य के प्रतीक के तौर आज भी याद किया जाता है। उन्होंने मुगलों के छक्के छुड़ा दिये थे। जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर ने कहा महाराणा प्रताप के रण कौशल, वीरता आदि का परिचय कराकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर महामंत्री पंकज साहू, नगर मंत्री शिवओम मथुरिया, आकाश पाल, गीतेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी पदाधिकारियों की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।