संवाद सूत्र, मिरहची: महिलाओं ने तुलसी के पौधे की पूजा कर मनाया तुलसी दिवस। घर की खुशहाली को मांगी मनौतियां।

जहां एक ओर देश और प्रदेशवासी 25 दिसंबर को मैरी क्रिसमस के रूप में मना रहा है,वहीं कस्बा की महिलाओं ने 24 घंटे आक्सीजन की नगर्वाध सप्लाई देने वाले तुलसी के पौधे की पूजा कर तुलसी दिवस मनाया। पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं से पूछने पर दीपमाला ने बताया कि तुलसी का पौधा हम सभी को जीवन रक्षक गैस आक्सीजन की सप्लाई देता है। हम सभी तुलसी के पौधे को इसीलिये पूजते हैं। महिलाओं ने तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी के पौधे की 108 फेरी लगाने, तुलसी की आरती करने के साथ पूजा कर अपने परिवार और परिजनों की खुशहाली को मनौती भी मांगी।
फोटो कैप्सन–तुलसी दिवस के अवसर तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करतीं महिलायें।
