बदायूँ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर युवा विचार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारम्भ कृष्णा यूथ डेवलपमेंट एकेडमी के निदेशक अमरदीप राठौर, अनुज प्रताप सिंह डीपीओ एवं सहायक जिला प्रशिक्षक रवेंद्र पाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को 3 माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीपीओ अनुज प्रताप ने कहा कि हमारे देश की महिला शक्ति ने समय समय पर देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दिया है, अतः हमें नारी शक्ति को यथोचित सम्मान देना चाहिए, उन्होंने कहा की नारी ही प्रकृति और प्रगति का आधार है। उन्होंने तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रमाण पत्र प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की। कृष्णा यूथ डेवलपमेंट एकेडमी के निदेशक अमरदीप राठौर ने इस समारोह पर युवाओं से कहा कि वो कंप्यूटर की प्राप्त शिक्षा को अपने रोजगार का माध्यम बनाएं तथा इसका रिवीजन करते रहें, उनका निरंतर अभ्यास उनकी प्रगति के रास्ते तय करेगा। उन्होंने कहा की युवाओं के विकास लिए नेहरू युवा केंद्र एक सकारात्मक प्लेटफार्म है, जिसमें युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए सहायक प्रशिक्षक रवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा युवाओं के विकास हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे युवाओं की छुपी हुई प्रतिभा का सही प्रयोग ही सके, यह तीन माह का प्रशिक्षण जिसमे कंप्यूटर का प्रषिक्षण दिया गया है वह युवाओें को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। प्रमाण पत्र वितरण समारोह को प्रमुख्तः संजीव श्रीवास्तव, गगन गुप्ता, प्रदीप कुमार, रूबी माजिद, प्रसून सक्सेना व अन्य युवाओं ने संबोधित किया। अंत में सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन रवेंद्र पाल सिंह सहायक प्रशिक्षक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *