बदायूँ (सू0वि0)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि महाप्रबन्धक, उ0प्र0 माटी कला बोर्ड,/उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (योजना अनुभाग) लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष-2021-22 हेतु माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्र्तगत लाभार्थियों को टूल किटस् वितरण किये जाने हेतु लक्ष्य के सापेक्ष सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें लाभार्थियो को माटीकला/माटी शिल्पकारी एवं पावर-चालित चाॅको (पाटरी ह्वील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है तद्क्रम में जनपद बदायूँ के ऐसे माटीकला विधा/शिल्पकारी के कारीगरों जो ग्रामीण/नगरीय/शहरी क्षेत्र के शिक्षित वेरोजगार, हो साथ ही अन्य प्रदेशो से आये प्रवासी कारीगरों नवयुवक/युवितियाँ, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले माटी कला से सम्बन्धित शिक्षित वेरोजगार/परम्परागत कारीगर हो अथवा माटी कला की किसी विधा के प्रशिक्षित/प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी उक्त के अतिरिक्त स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली परम्परागत कारीगर परिवार की महिला पात्र होगी।

इच्छुक अभ्यर्थियों को जो ग्रामीण/नगरीय/शहरी स्तर पर माटीकला उद्योग की स्थापना करना चाहते हैं एवं ग्रामीण उद्योग लगाने में रूचि रखते हो किन्तु उन्हे भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार से किसी योजना में कोई लाभ न मिला हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र के लिए पात्र होगे लाभार्थियों को टूल-किट्स/विद्युत चलित चाॅक के निःशुल्क वितरण से पूर्व विभागीय मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र पर नवीन तकनीकी आधारित माटीकला आधुनिक उपकरण संचालन का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण अनिवार्य होगा, आवेदन पत्र 20 जून, 2021 की सायं 5 बजे तक आमत्रित किये जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो0 शहबाजपुर निकट-पुरानी चुँगी, बदायूँ से सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समय सीमा के अन्र्तगत कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *