BUDAUN SHIKHAR
दातागंज (बदायूँ)
रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया जो अपनी दातागंज विधानसभा 117 में गरीब निराश्रित लोगों को नियमित रूप से ही राशन का वितरण कर रहे हैं साथ ही गांव गांव जाकर उनकी समस्या को सुनकर निस्तारण करने का कार्य भी कर रहे हैं वही दिन रविवार को ब्लॉक समरेर में कई ग्रामों में जाकर विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया व उनके साथियों ने राशन वितरण का कार्य सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया। मातृ दिवस के अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने संदेश दिया कि हमारे देश में सदैव ही मां का स्थान पूज्यनीय रहा है और हमें बचपन से ही पिता के अलावा मां से सबसे ज्यादा संस्कार मिलते हैं उनके दिए हुए संस्कारों के बल पर हम नए-नए आयामों को छूते हैं आज मातृशक्ति घर में ही नहीं बल्कि बाहर हर क्षेत्र हर विभाग में कार्यरत हैं और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं मातृशक्ति हमेशा ही अपने संतानों की रक्षा करती आई हैं वर्तमान समय में कोरोना की लड़ाई में उनकी सहभागिता देखते ही बनती है वे इस कठिन समय में भी घर से लेकर बाहर तक की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं मैं आज के दिन सभी माताओं को हृदय से प्रणाम करता हूं। इस वितरण कार्यक्रम में रंजन सिंह प्रधान किशोरपुर, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह तोमर , चरन सिंह लोधी,महेश शाक्य, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह तोमर एडवोकेट, भाजपा नेता देवेश तोमर,चिन्टू सिंह,मनोज कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।