( थाना सिविल लाइन्स बदायूँ पुलिस ने किया खुलाशा )

जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : एसएसपी बदायूँ  के कुशल निर्देशन में एवं एसपी सिटी बदायूँ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की बरामदगी तथा गिरफ्तारी के अभियान में सोमवार 20 दिसंबर को एसएचओ  राजकुमार तिवारी अपनी टीम के साथ कुवरगांव रोड पर आई0टी0आई0 स्कूल पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान अभियुक्तगणो दिनेश पुत्र रामनाथ ,रमेश पाल पुत्र बाकेलाल नि0गण नन्दगाँव थाना कुवरगाँव बदायूँ को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मौके पर 350ग्रा0-350ग्रा0 अलग अलग अफीम बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 517/2021 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम दिनेश एंव मु0अ0स0 518/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम रमेश पाल उपरोक्त के पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम एसएचओ राजकुमार तिवारी, एसआई धर्मेन्द्र सिंह , एसआई प्रभात कुमार ,हे0का0 सुधीर कुमार व विपिन कुमार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *