बरामद गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन दो लाख रुपयेअलापुर (बदायूँ ) थाना अलापुर पुलिस ने बुधवार को म्याऊं रोड पैट्रोल पम्प के पास से 12 किलो गांजा के साथ कामिल उर्फ करीम को गिरफ्तार कर लिया । आरोपित कामिल उर्फ करीम पुत्र साबिर बार्ड नं0 08 कस्बा व थाना उसहैत जिला बदायूँ का रहने वाला है । जिसके कब्जे से मौके पर 12 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ । पुलिस द्वारा स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेज गया है।