बदायूँ /लखनऊ : युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा परिषद राज्यमंत्री गुलाबो देवी से लखनऊ में जाकर भेंट की और इंटर अंग्रेजी की परीक्षा प्रश्नपत्र लिख होने एवं परीक्षा निरस्त होने पर रोष प्रकट करते हुये शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ उचित नही है । कोविड 19 के कहर की वजह से वैसे भी विद्यार्थी की पढ़ाई में बहुत अवरोध रहा है पेपर लीक होना गलत है इसकी गहन जांच हो इस तरह के गिरोह का पर्दा फाश होना अनिवार्य है। भविष्य में ऐसा ना उसके लिये शिक्षा विभाग को ठोस निर्णय लेना महत्वपूर्ण है । युवा मंच संगठन राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू तिवारी ने कहा की संगठन बारवीं के पेपर लीक होने पर शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही मानता है और पेपर लीक क्यों होते है इस विषय पर युवा मंच संगठन में न्यायालय में रिट दायर किया जायेगा और शिक्षा विभाग को इस विषय मे न्यायालय में जिम्मेदारों को जवाबदेय होना पड़गा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *