जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जनपद बदायूँ मे यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण किया। अचानक मंत्री के पहुंचने से हड़कंप मचा रहा। हालांकि निरीक्षण में परीक्षा यथावत चलती मिली।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री बदायूँ जनपद में लाला गनेशी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछी बदायूँ , रामवती देवी इण्टर कालेज फैजगंज वेंहटा बदायूँ , नारायण भटट इण्टर कालेज मुडिया धुरेकी बदायूँ , मदन लाल इण्टर कालेज बिसौली बदायूँ , राजकीय कन्या इण्टर कालेज बिसौली बदायूँ एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज विसौली बदायूँ में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं। सुबह की पाली में यूपी बोर्ड दसवीं का समाजिक विज्ञान व इण्टरमीडिएट की व्यवसायिक शिक्षा का पेपर चल रहा था। उन्होंने कक्ष में जाकर छात्रों को देखा।
सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित पाये गये । मंत्री गुलाब देवी के निरीक्षण के समय सभी केन्द्रों के वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील पाये गये । जिस स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखे हुये हैं उसका भी निरीक्षण किया गया । परीक्षा केन्द्र नारायण भटट इण्टर कालेज मुडिया धुरेकी बदायूँ में कतिपय कक्षों में पंखे बन्द पाये गये एवं रोशनी की कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये केन्द्र व्यवस्थापक को आगामी परीक्षा से पूर्व सभी व्यवस्थायें पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये ।अन्य सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण चलती मिली।
निरीक्षण के समय संयुक्त शिक्षा निदेशक ,बरेली मण्डल बरेली अजय कुमार द्विवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूँ डॉ प्रवेश कुमार उपस्थित रहें ।