BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट आसिम अली
बदायूँ – सूबे की पुलिस भले ही अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती हो लेकिन बदायूँ में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा वारिस खान ने देश मे फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते करीब दो दर्जन लोग सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने अपने घरो को जा रहे थे जैसे ही पैदल लोगो का जत्था पुलिस लाइन चौराहे पर पहुँचा पुलिस लाइन चौराहे पर ड्यूटी कर रहे दरोगा ने मानवता का परिचय देते हुए सीख दी है।
वैसे मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है। वे अपनी आत्मा से ज़्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है।
ऐसा ही कुछ यहां दरोगा वारिस खान ने मानवता का परिचय देते हुए सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर घर जा रहे दो दर्जन लोगों के जत्थे को रोककर सोशल
डिस्टेंसिंग के ज़रिए भूखे प्यासे लोगो को सूक्ष्म जलपान कराया ऐसे पुलिसकर्मियों की महानता मानवता का उदाहरण देती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर हो रहा है लोग जमकर दरोगा वारिस खान की सरहाना कर रहे है।