जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा का शुक्रवार को झंडी पूजन के साथ शुभारंभ हो गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और डीएम निधि श्रीवास्तव एवं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शक्य ने गांव ककोड़ा स्थित ककोड़ा देवी मंदिर से झंडी उठाई और उसे लेकर मेला स्थल पर पहुंचे।
यहां जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने मिलकर विधि विधान से हवन पूजन किया और पूजा-अर्चना करने के साथ ही गंगा तट पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।
इसके बाद गंगा घाट पर डीएम निधि श्रीवास्तव तथा एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मेला की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक की है। इस दौरान डीएम ने कहा कि मेला पूरी तरह से जुआं और शराब मुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही पॉलीथिन व पूरी तरह से प्रतंबिधत कर दिया गया है और खुले में शौच से भी मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर मनोरंजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि मेला में साफ-सफाई बेहतर होना चाहिए। डीएम ने श्रद्धालुओं की यात्रा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कहा पर्याप्त संख्या में रोडवेज तथा प्राइवेट बसों को लगाया जाए।
रविवार से मेले मे श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। गंगा तट पर एक और दुकानें लग रही हैं तो दूसरी ओर डेरा तंबू लगने का काम तेज रफ्तार से चल रहा है।
मेला 8 नंवबर से शुरू होकर 22 नंवबर तक चलेगा। वहीं 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान होगा इससे पहले 14 नवंबर को मेला का उद्घाटन विधिवत रूप से किया जाएगा।
मेले में सर्कस समेत खेल-तमाशे पहुंच गए हैं। जबकि श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए जिला पंचायत की ओर से टेंट लगाए जा रहे हैं। हजारों श्रद्धालु ऐसे भी पहुंचेंगे जो अपने डेरे-तंबू लेकर आएंगे और उन्हें लगाकर रहेंगे।
साथ ही जिला पंचायत ने गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिग रूम की भी व्यवस्था की है।
मेले में कोतवाली भी बना दी गई है। इसके अलावा अपराधियों को बंद करने के लिए अस्थाई हवालात भी पहुंच गई है। सुरक्षा की दृष्टिगत मेला क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरा, 24 वॉच टावर, साथ ही घुड़सवार पुलिस, मोटर वोट और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था होगी। साफ-सफाई के 9 मोबाइल टॉयलेट, 19 छिड़काव और सात फॉगिंग मशीन आदि की व्यवस्था होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत विभाग द्वारा एंबुलेंस और एंटीवेनम चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। स्काउट गाइड द्वारा खोया पाया केंद्र संचालित किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मेला परिसर में बिकने वाली विभिन्न खाद्य सामग्रियों का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। 7:00 बजे गंगा आरती भी कराई जाएगी।