–बाइक सवार बदमाश शिक्षक से लूट ले मोबाइल

संवाद सूत्र, मिरहची: चौकी पुलिस की ड्यूटी के प्रति लापरवाही कस्बाइयों को भारी पड़ रही है। इन दिनों चोर उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाश मुख्य चौराहे से मोबाइल पर बात कर रहे शिक्षक से मोबाइल झपट्टा मारकर छीन ले गये।

थाना कोतवाली कासगंज क्षैत्र अन्तर्गत गांव तबालपुर निवासी शिक्षक राजेंद्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह हॉल निवासी कस्बा मिरहची बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर घर वापिस लौट रहे थे। कस्बा के चौराहे पर पहुंचते ही शिक्षक के मुंह पर झपट्टा मारते हुये बाइक सवार बदमाश शिक्षक से एंड्रॉयड पोको एस. 3 मोबाइल लूटकर थाना कोतवाली मिरहची की ओर भाग गये। मौके पर उपस्थित कस्बा के दुकानदारों ने चौकी पुलिस को मोबाइल लूट की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये पीछा भी किया, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश पुलिस की आंखो से ओझल गये। लूट का शिकार हुये शिक्षक ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह ने बताया कि सर्विलांस के जरिये पुलिस जल्दी ही मोबाइल लुटेरों को पकड़ने में कामयाब होगी।

फोटो कैप्सन–कस्बा के चौराहे पर मोबाइल लूट का शिकार हुआ शिक्षक राजेंद्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *