बदायूँ : ग्राम रोटा ब्लाक सैदपुर में मिशन इंद्रधनुष के अंर्तगत आयोजित टीकाकरण सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण अपराह्न ढाई बजे किया गिया। ड्यू लिस्ट के सापेक्ष 50 प्रतिशत टीके लगाये गये थे। एएनएम के पास ओआरएस एवं जिंक टैबलेट नहीं थे। इस पर एएनएम को चेतावनी दी गई एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर को भी सूचित किया गया।