जिला सम्वाददाता
बदायूँ : मिशन शक्ति नगर क्षेत्र में अलिया जनाब स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चैयर पर्सन दीपामाला गोयल, खण्ड शिक्षा अधिकारीराशिद अनवर सिद्दीकी,महिला थानाक्ष्यक्ष रेनू सिंह, बीएसए आफिस के कामेन्द्र कुमार, व्यायाम शिक्षिका ज्योति सक्सैना, नगर क्षेत्र के अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे। मंच का संचालन सरवर अली खाँ ने किया।
महिलाओं की जागरुकता एवं मनोबल बढ़ाने के लिए चैयर पर्सन ने अनेको उद्वाहरण दिये, महिला थानाक्ष्यक्ष ने भी कानूनी सलाह के साथ हेल्पलाइन नम्बरों की सम्पूर्ण जानकारी दी।