श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में फेयरवेल पार्टी संपन्न
बदायूं । मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मेंआज कक्षा इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम संपन्न हुआ. छात्र छात्राओं ने विद्यालय में प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
फेयरवेल पार्टी में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. मिस्टर एसआर आदित्य शर्मा, मिस एस आर रिधिमा रस्तोगी, मिस्टर इंटेलिजेंट वैभव सिंह, बेस्ट पर्सनैलिटी आरती राठौर, बेस्ट परफॉर्मर आरिश, और बेस्ट डिबेटर उदित शर्मा चुने गए।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा… विद्यालय में प्राप्त शिक्षा व संस्कारों के माध्यम से समाज में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाएं, ऐसी कामना मैं मां सरस्वती से करता हूं।
श्री गंगवार ने कहा, विद्या भारती के विद्यालय भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा देने के लिए समाज में जाने जाते हैं. विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं समाज जीवन में निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर देश व समाज को उच्च शिखर पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश वैश्य ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. निर्णायक मंडल में कमलेश कुमार, अयोध्या प्रसाद गंगवार, ओमप्रकाश वैश्य, एवं कालिका प्रसाद गंगवार रहे।
फेयरवेल पार्टी का निर्देशन ललित कुमार मौर्य ने किया।
कार्यक्रम का संचालन निधि चतुर्वेदी और प्रतीक्षा यादव ने किया।
अंत में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के साथ सहभोज किया।
इस मौके पर ज्योति गुप्ता, दीक्षा गोस्वामी, कुलदीप गुप्ता, अनुज पटेल, मुकेश सिन्हा, सुनील मिश्रा विवेक तोमर , राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे ।
