BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 25 अक्टूबर

लखनऊ स्थित लोक भवन से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्ड मुख्यालय पर दिखाया गया। इस योजना में शासन द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार की गयी है। सरकार की मंशा है कि बालिकाओं एवं महिलाओं को इतना अधिक सशक्त बना दिया जाये कि वह स्वयं आत्म निर्भर बन सके और महिलाओं के प्रति सोंच में प्रभावी ढंग से सामाजिक परिवर्तन आये।

शासन की इस पुनीत मंशा को शत-प्रतिशत सफलता के पायदान तक पहुँचाना सभी का दायित्व है।
शासन की मन्शा है कि बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ किया जाये, कन्या भूण हत्या को समाप्त किया जाये, समान लिंगानुपात स्थापित किया जाये, बाल विवाह की कुप्रथा को रोका जाये, नवजात कन्या के परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये तथा बालिका के जन्म के प्रति जनमानस में सकारात्मक सोच विकसित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखी जाये।
इस योजना में बालिका के जन्म होने पर 2000 रुपए बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त  1000 रुपए कक्षा-01 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त  2000 रुपए, कक्षा-06 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रुपए, कक्षा-09 में बालिका के प्रवेश उपरान्त रू0 3000 रुपए  तथा ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा-12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, को 5000 रुपए की सहायता प्रदान की जायेगी।  लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो, परिवार की वार्षिक आय 03 लाख तक हो, परिवार की अधिकतम 02 ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी सन्तान के रूप में लड़की को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत सहित अन्य अधिकारियों एंव मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदनकर्ताओं ने लखनऊ स्थित लोक भवन से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण को एलईडी स्क्रिन पर ध्यानपूर्वक देखा। कार्यक्रम उपरान्त 250 आवेदनकर्ताओं के बच्चों को स्वीकृति पत्र बांटे गए। इन आवेदनकर्ताओं को कमेटी द्वारा सत्यापन उपरान्त लखनऊ से महिला कल्याण विभाग द्वारा ऑनलाइन धनराशि खाते में भेज दी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री का नारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं में कारगर सिद्ध होगी। देश में खराब हो रहे लिंगानुपात भी ठीक होगा। उन्होंने कहा कि परिवार में बेटी का जन्म होने पर अधिक खुशियाँ मनाई जाएं। बेटियों को बोझ बिलकुल न समझा जाए। समाज की भी जिम्मेदारी है बेटियों की रक्षा की जिम्मेदारी को समझे। महिला जब शिक्षित एवं सुरक्षित होगी तभी देश और समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूं कि हर कामयाब इंसान के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नारियों को सुरक्षा देना समाज का कर्तव्य है। किसी भी अत्याचार का महिलाएं खुलकर एवं डटकर सामना करें और खुलकर अपनी जिंदगी जिएं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह योजना को चलाकर महिलाओं को खुलकर जीने का अधिकार दिया है। समाज के कुछ लोगों ने बेटियों के जन्म के पीछे गलत धारणा पाल रखी है, इसे खत्म करने की बारी है। तभी देश में बदलाव आएगा, तभी लोग बेटियों को बेटों की तरह उनका हक देंगे। नगर पालिका अध्यक्षा ने कहा कि बेटियाँ समाज को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाती है, इनको सुरक्षा एवं शिक्षित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य, अशीष शाक्य, सीमा राठौर, रजनी मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *