संवाददाता- अभिषेक वर्मा

बदायूं:  जिले के दातागंज सर्किल के तेजतर्रार , ईमानदार , जांबाज पुलिस अधिकारी डिप्टी एस पी सत्येंद्र कुमार सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर कुंभ सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। ज्ञात रहे प्रयागराज में 2019 आयोजित कुंभ मेला में सभी जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें डिप्टी एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। कुंभ मेला 2019 प्रयागराज में ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए कुंभ मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी एस पी सत्येंद्र कुमार सिंह को कुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व में डिप्टी एस पी सत्येंद्र कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है दातागंज सर्किल के डिप्टी एस पी सतेंद्र कुमार सिंह को कुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिलने पर लोगों ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए इसी प्रकार की उत्कृष्ट सेवा करते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए सराहना के साथ-साथ अभिनंदन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *