बदायूं । आज दिनांक 8 अप्रैल को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर एवं दातागंज का निरीक्षण किया गया जिसमे समरेर चिकित्सक अधिकारी डॉ दिनेश गंगवार एवं दातागंज चिकित्सक अधिकारी देवेंद्र राठौर को इस वर्ष आने वाले मलेरिया के खतरे को भांपते हुए निर्देशित किया कि विगत वर्ष 2020 के सभी मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की इस बार अप्रैल माह के अंत तक फिर से स्लाइड बनाकर जांच की जाये सभी आशाओं को स्लाइड बनाने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रेनिंग दी जाए| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मलेरिया की दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित करें साथ ही साथ भारत सरकार से प्राप्त मच्छरदानी यों के वितरण के संबंध में एक रूपरेखा तैयार करने को कहा गया जिससे सभी गांव में मच्छरदानीयो का सही एवं पूर्ण तरीके से वितरण सुनिश्चित हो|