बदायूँ : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ द्वारा आज एल1+ सीएचसी बिनावर जनपद बदायूँ में मॉक ड्रिल व्यायाम का निरीक्षण किया गया ।जिसमें मरीज़ को अस्पताल में आने से वार्ड में सिफ्ट कराकर मरीज़ के मैनेजमेंट की प्रक्रिया को देखा गया। सभी दो संकेंद्रक क्रियाशील थे । पीएसए प्लांट (333 एलपीएम) क्रियाशील था एवं प्रत्येक बैड तक ऑक्सीजन सुचारू रूप से पहुंच रही थी। उक्त मौके पर समस्त चिकित्सकीय स्टाप उपस्थित था।