बदायूं शिखर, बदायूं
बदायूं: आज दिनांक 18.06.2020 को सुश्री निशा अनंत,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद सहसवान में बारिश के मौसम में होने वाले जल-भराव और नालों की सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सहसवान,क्षेत्राधिकारी, सहसवान, खण्ड विकास अधिकारी, सहसवान और नगर पालिका सहसवान के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय पाया गया कि डाक बँगले वाले रोड पर जल भराव हो रहा है।नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद सहसवान से स्टीमेट बनवा दिया गया है, एक माह के अन्दर दोनों साइडों में नाला निर्माण का कार्य पूर्ण हो जायेगा।
नाले में पानी की निकासी न होने के कारण लोक निर्माण विभाग की सड़क भी डेमेज हो रही है। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में एक माह के अन्दर उक्त नाला निर्माण का कार्य नियमतः पूरा करा लिया जाए।
प्रमोद इण्टर कालेज के सामने वाला नाला वाले रोड पर पानी की निकासी न होने के कारण रोड पर ही गन्दा पानी भरा हुआ था जो कि लगभग एक सप्ताह पुराना बताया गया। इस रोड पर जनमानस को निकलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। रोड के दोनों तरफ नाला पर अतिक्रमण पाया गया और नाले चोक पाये गये। नगर पालिका स्टाफ को निर्देशित किया गया कि तत्काल नाले पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया जाये और नियमतः उक्त अवैध अतिक्रमण को हटवाकर नाले की सफाई करायी जाए ताकि बरसात में रोडों पर पानी न भर सके।
उपस्थित न0पा0परि0 सहसवान के स्टाफ को निर्देशित किया गया तब तक अस्थाई रूप से रोड पर रोड़ा-मिट्टी डालकर सड़क को ऊॅचा किया जाये और तत्काल प्रभाव से दोनों तरफ के नालों की सफाई कराई जाये। नगर पालिका परिषद के स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह दो दिन के भीतर उक्त नालों की सफाई करा देगा।
बिल्सनगंज रोड पर सेन्ट्रल बैंक के पास सेंट्रल बैंक और लाला हरीबाबू बजाज की दुकानों के बीच नाला बना हुआ है जो सफाई न होने के कारण पूर्ण रूप से भरा हुआ है। सेन्ट्रल बैंक वाली लाइन में इमारतें लगभग आधे नाले पर बनी हुई पाई गईं । नगर पालिका स्टाफ को निर्देशित किया गया कि तत्काल नाले पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया जाये और तत्काल नियमतः उक्त अवैध अतिक्रमण को हटवाकर नालों की सफाई की जाये जिससे बरसात में पानी न भर सके