बदायूँ : मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शुक्रवार को जनपद बदायूं के डार्क जोन में सम्मिलित 3 विकास खंड अंबियापुर , आसफपुर एवं इसलामनगर के समस्त सचिव व प्रधान को वेबनार के माध्यम से संबोधित किया । जिसमे बताया कि उनके ग्राम पंचायतों में भूमिगत जल को बचाना बहुत ही आवश्यक है । भूमिगत जल को बचाने और उनके स्तर को बढ़ाने के सम्बंध में बताया गया कि जो भी शासकीय भवन है उन पर रूफ टाप हार्वेस्टिंग , रीचार्ज पिट , शोकपिट आदि का निर्माण कार्य कराया जाए। उक्त बेबनार का प्रारम्भ जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *