बदायूं  : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 02.09.2021 की रात्रि को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 14 अभियुक्तगण 1. तिलक सिंह पुत्र पातीराम निवासी ग्राम कुआं डाण्डा थाना सहसवान जनपद बदायूँ, 2. कृष्णपाल पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम हसुआ नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 3. पुत्तन सिंह पुत्र आराम सिंह निवासी ग्राम ढकपुरा बन्नी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ , 4. नरेश पुत्र जयपाल सिह निवासी ग्राम अठगौना थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 5. नन्हे पुत्र रामलाल निवासी ग्राम अठगौना थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 6. राजेश्वर पुत्र चिरौजी लाल निवासी ग्राम तरैचा थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 7. तैय्यूब पुत्र हमीद खाँ निवासी ग्राम सेमरा बनवीरपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 8. मुन्नालाल पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम मुडसान नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 9. ओमकार पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम हसुआ नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 10.वसी अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम असौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ, 11. रिजवान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम असौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ, 12. दुर्गादास पुत्र धारू निवासी मुडसान नगंला थाना मुजरिया जनपद बदायूँ, 13. जीशान पुत्र दिलशेर निवासी ग्राम असौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ , 14.(भागा हुआ) गौहर पुत्र यूनुस निवासी ग्राम सुकटिया थाना बिल्सी जनपद बदायूं को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये पकडा गया जिनके कब्जे से कुल 27530 रूपये नगद जिसमे जामा तलाशी के 18830 तथा फड के 8700 रूपये व 52 पत्ते ताश के व 7 अदद मो0सा0 क्रमशः 1. स्पैलण्डर प्रो0 नंबर UP24Q8909 2. पैशन प्रो OD19D4413 3. स्पैलण्डर प्रो न0 UP86K6920 4. स्पैण्डर प्लस न0 UP24AB2127 5. हीरो HF डिलक्स न0 UP24AN3579 6. पैशन प्रो न0 UP23K1827 7. सप्लैण्डर प्लस न0 UP17C6950 जिन्हे धारा 207 एमबी एक्ट मे सीज किया गया तथा 5 अदद मोबाईल बरामद हुये जिन्हे कब्जे पुलिस मे लिया गया तथा उक्त के संबंध में थाना हाजा पर *मु0अ0सं0 159/21 धारा 13 G Act बनाम तिलक सिंह आदि 14 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरण
1. कुल 27530 रूपये नगद जिसमे जामा तलाशी के 18830 तथा फड के 8700 रूपये
2. 52 ताश के पत्ते
3. 7 अदद मोटर साईकिल
4. स्पैलण्डर प्रो0 नंबर UP24Q8909
5. पैशन प्रो OD19D4413
6. स्पैलण्डर प्रो न0 UP86K6920
7. स्पैण्डर प्लस न0 UP24AB2127
8. हीरो HF डिलक्स न0 UP24AN3579
9. पैशन प्रो न0 UP23K1827
10. सप्लैण्डर प्लस न0 UP17C6950
11. 5 अदद मोबाईल(एक सैमसंग कीपैड सादा मोबाईल, एक नोकिया कीपैड सादा मोबाईल, एक विवो, एक रियलमी, एक एमआई एण्ड्राईड मोबाईल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *