बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अऩ्तर्गत आज दिनाँक 19-07-2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- मोहम्मद आसिम पुत्र मोहम्मद आसिफ हुसैन 2. शेख मोहम्मद कमाल पुत्र आसिफ हुसैन 3. मोहम्मद बिलाल पुत्र आसिफ हुसैन निवासी गण केला नगर थाना सिविल लाइंस जनपद अलीगढ़ संबंधित मु0अ0सं0 123/21 धारा 498(a)/376(3)/354/323/506/IPC 3/4 पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना उसावां पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण 1. राजेंद्र सिंह 2.महिपाल पुत्रगण सरनाम सिंह 3.रामसेवक 4.पृथ्वीराज पुत्रगण जयवीर सिंह समस्त निवासी गण ग्राम अभिगांव थाना उसावा, 5. प्पू उर्फ धीरपाल पुत्र शिवसहाय ग्राम बौरा थाना उसावा बदायूं हाल पता ग्राम मरताना थाना भमौरा जिला बरेली 6. नरेंद्र पुत्र लालाराम ग्राम बौरा थाना उसावा बदायूं । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. जोगिंदर पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर कला थाना जरीफनगर जनपद बदायूं। थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1.प्रेमपाल पुत्र मुन्नालाल 2. अजयपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी गण ढकिया गोटिया थाना बिनावर बदायूं। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 6 नफर अभियुक्त 1. राजन गिरी पुत्र सोरन गिरी निवासी ग्राम रहेरिया थाना वजीरगंज जिला बदायूं, 2. शिशुपाल पुत्र लाखन सिंह 3.लालता प्रसाद पुत्र शिशुपाल 4.कुवरसेन पुत्र लाखन सिंह निवासी गण ग्राम कन्जुआ थाना वजीरगंज जिला बदायूं। थाना 5. सुरजीत पुत्र कल्याण सिंह 6. विशाल पुत्र भूरेन्द्र सिंह निवासी गण ग्राम जुल्हेपुरा थाना वजीरगंज। थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त1. सतीश पुत्र रामचरण नि0 ग्राम सकरी कासिमपुर थाना कादरचौक बदायू । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त पप्पू पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम जिजाहट थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *