बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 21.05.2021 को
थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 85/2021 धारा 452/323/354A(1)/324/504 भादवि के 03 वांछित अभि0गण 1- सकील पुत्र दिलसाद निवासी ग्राम सिरकी खेडा थाना मुजरिया बदायूँ 2. अल्लानूर पुत्र दिलसाद निवासी ग्राम सिरकी खेडा थाना मुजरिया बदायूँ 3. आसकली पुत्रगण दिलसाद नि0 सिरकीखेडा थाना मुजरिया बदायूँ
को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 101/2021 धारा 376/354ग/313/506भादावि के वांछित अभियुक्त कामेश पुत्र श्री नेतराम माली निवासी कस्बा नगर पंचायत गुलड़िया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- गोविंद पुत्र मुनेश्वर 2.मुनेश्वर पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम बखतपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- मंगली 2 – आशीष पुत्रगण महावीर निवासी गण ग्राम खितौरा भगवंत थाना उघैती, जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।