मुजरिया (बदायूँ) सहसवान-मुजरिया हाईवे पर तेज स्पीड से आ रही इको गाड़ी ने आगे खराब खड़ी रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार एक साइड में जा गिरी वहीं पर टेंपो टक्कर लगने से टेंपो भी खाई में जा गिरा। घटनास्थल पर इको कार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य 07 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ईको मे ड्राइवर सहित 8 लोग सवार थे। उससे आगे एक थ्री व्हीलर डिवाई से आ रहा था जिसमें 5 लोग सवार थे। ईको कार में बैठे सवारी टिपप्लू पुत्र शंकर उम्र 50 वर्ष तथा बलवीर पुत्र राजपाल उम्र 35 वर्ष निवासी जमालपुर थाना हजरत पुर की घटना स्थल पर ही गाड़ी में मौत हो गई जिसमें बलवीर की गर्दन धड़ से अलग हो गयी तथा 5 लोग घायल हो गये। जिसमें धर्मेंद्र पुत्र धनपाल उम्र 22 पूजा पत्नी सवेंद्र उम्र 20 वर्ष यह दोनों घायल अवस्था में थे और 3 लोगों को पुलिस ने तत्काल ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है जिनके नाम पर अभी तक ज्ञात नहीं हो सके हैं सभी कार सवार ग्राम जमालपुर थाना हजरत पुर के निवासी थे यह दिल्ली से अपने घर होली के त्यौहार पर जा रहे थे तथा टेंपू यूपी 81 सिटी 6740 मैं 5 लोग सवार थे जिसमें घायल संदीप निवासी कीरतपुर थाना छतारी जनपद अलीगढ़ के अलावा चार अन्य लोग घायल थे जिनको पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल गंभीर हालत में भिजवाया है इसी क्रम में घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान तथा प्रभारी निरीक्षक सहसवान मैं पुलिस के घटनास्थल पर पहुंच गए प्रभारी निरीक्षक मुजरिया राम अवतार सिंह यादव तथा उप निरीक्षक वीरपाल सिंह , जुगेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे आनन – फानन में पुलिस ने सबसे पहले घायलों को उपचार हेतु जिला में अस्पताल पुलिस जीप तथा एंबुलेंस से उपचार हेतु भिजवाया और इको कार में फंसे चालक तथा दो सवारियों को मृतक अवस्था में शव को निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय मोर्चरी में भिजवाया है इस घटना के दौरान किसी प्रकार की कोई मार्ग अवरुद्ध नहीं हो पाया वाहनों को वनवे कराकर निकलवाया गया यहां खड़ी क्षेत्र की जनता तथा आने जाने वाले लोगों ने रुक कर इस घटना स्थल पर घायलों के साथ तथा मृतकों के साथ उनको वाहन से निकलवाने में हमदर्दी की पुलिस ने रोडवेज बस को ईको कार तथा टेम्पो को घटना स्थल से हटवा दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *