दातागंज (बदायूँ): मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय कोतवाली दातागंज परिसर में बदायूँ जिले के दातागंज सर्किल डिप्टी एस० पी० बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद नगर व क्षेत्र के संभ्रात लोगों से पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा की गई। साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए जुलूस न निकालने की अपील की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे का त्योहार होता है। पर्व में कोई खलल पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि यदि क्षेत्र में कोई व्यक्ति आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करें, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। त्योहार में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न होने दें। महामारी के कारण इस बार मोहर्रम जुलूस नहीं निकलेगा। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करें।

संवाददाता – अभिषेक वर्मा

तहसील – दातागंज बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *