बदायूँ: मा0 मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने हेतु माह जून 2020 का मूल्यांकन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया । जिसमें जनपद बदायूँ के पुलिस विभाग द्वारा जून 2020 में जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण में निम्नवत अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में 75 जनपदो में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जनपद बदायूँ को प्राप्त अंको विवरण इस प्रकार हैं । शासन स्तर से कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसके निस्तारण हेतु अधिकतम 10 अंक में से 10 अंक प्राप्त हुये, तथा डिफाल्टर सन्दर्भो में मुख्यमंत्री सन्दर्भ में पूरे उत्तर प्रदेश के डिफाल्टरो का औसत 07 रहा जबकि जनपद बदायूँ का शून्य, इसी प्रकार ऑनलाइन डिफाल्टर सन्दर्भो का औसत 163 रहा जबकि जनपद बदायूँ का शून्य, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक डिफाल्टर/जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी सन्दर्भो का औसत 184 रहा जबकि जनपद बदायूँ का शून्य, , पी0जी0पोर्टल डिफाल्टर सन्दर्भो का औसत 10 रहा जबकि जनपद बदायूँ का शून्य, सम्पूर्ण समाधान/थाना समाधान दिवस डिफाल्टरो का औसत 20 रहा जबकि जनपद बदायूँ का शून्य रहा व मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भो का का औसत 325 रहा जबकि जनपद बदायूँ को शून्य चूँकि जनपद बदायूँ को माह जून में जो भी डिफाल्टर सन्दर्भ प्राप्त हुये उनका त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया । जिससे जनपद बदायूँ को डिफाल्टर सन्दर्भो में 60 अंक में से 60 अंक प्राप्त हुये । जनपद बदायूँ को जो भी C श्रेणी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये उसका गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण किया गया श्रेणीकरण मासिक लक्ष्य 30 का था जिसके परिपेक्ष्य में 61 सन्दर्भ को श्रेणीकरण किया गया जिसमे अधिकतम 10 अक में से 10 अंक प्राप्त हुये। एसएसपी कार्यालय (जनता दर्शन) फीडिग मानक शून्य नियत किया गया जिसके परिपेक्ष्य में 197 सन्दर्भो फीड किये गये तथा स्वयं के स्तर पर निस्तारित/अनुमोदित सन्दर्भो के सापेक्ष सी-श्रेणी सन्दर्भो में अधिकतम 20 अंक में से 20 अंक प्राप्त हुये व अन्य कार्यवाही के 10 अंक प्राप्त हुये ।आवेदक द्वारा दिये गये असन्तुष्ट फीडवैक के अनुपालन में पुनः सन्दर्भ जीवित कर गहनता से जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया । इस प्रकार जनपद बदायूँ ने अधिकतम 110 अंक में से 110 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के 75 जिलो में प्रथम स्थान प्राप्त किया । माह जून 2020 में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीन सिहं चौहान,क्षेत्राधिकारी उझानी श्री सर्वेन्द्र सिंह,व प्रभारी आईजीआरएस श्री राकेश सिह की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । आईजीआरएस यूनिट के कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार, का0 विकास कुमार, का0 सतेन्द्र कुमार की प्रशंसा करते हुये नकद 1000-1000 रु0 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
