बदायूं ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार को *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा ग्राम तालगाव के पास से 04 अभि0गण 1. रिजवान पुत्र सहवान, 2. जलालुद्दीन पुत्र गयाउद्दीन, 3. खलील अहमद पुत्र साबिर अहमद तथा 4. मुनाजिर पुत्र समीउद्दीन नि0गण तालगांव थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को जुआ खेलते समय मौके से 52 ताश के पत्ते व कुल 3200 रुपए समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/21 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभि0गण-
1. रिजवान पुत्र सहवान,
2. जलालुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन,
3. खलील अहमद पुत्र साबिर अहमद तथा
4. मुनाजिर पुत्र समीउद्दीन नि0गण तालगांव थाना मूसाझाग जनपद बदायूं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. कां0 1679 श्यामवीर सिंह, 2. कां0 1685 विनीत कुमार, 3. कां0 1324 राजेश कुमार तथा 4. कां0 1579 अक्षय थाना मूसाझाग जनपद बदायूं ।