BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे गुमशुदा/लावारिस बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष मुसाझाग ललित भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप एक 07 वर्षीय दिमाग से कमजोर बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया गया ।
दिनांक 28.10.2019 को ओमप्रकाश पुत्र धनपाल नि0 ग्राम किशनी मेहरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं द्वारा लावारिस हालत में घूमते हुए एक मंदबुद्धि बच्ची उम्र करीब 07 वर्ष जो कि अपना नाम पता नही बता पा रही थी एवं दिखने में मंदबुद्धि लग रही थी, के मिलने के सम्बन्ध में यूपी-100/112 को सूचना दी गयी । इस सूचना पर पीआरवी-1295 द्वारा उक्त बच्ची को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने लाये जाने पर थानाध्यक्ष मूसाझाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची के सम्बन्ध में डिजिटल वालंटियर ग्रुप एवं अन्य व्हाट्सअप ग्रुपों में सूचना प्रसारित की तथा बच्ची की पहचान हेतु अन्य सार्थक प्रयास भी किये गये । जिसके परिणास्वरुप बच्ची की मां ममता देवी अपने पिता महिपाल कश्यप नि0 ग्राम जगुसाई के साथ थाने आई और बताया कि ये हमारी बच्ची खुशबू है । बच्ची भी मां और नाना को देख खुश होकर उनसे लिपट गयी । बच्ची को उसकी मां व नाना के सुपुर्द कर इस खुशी के मौके पर उपहारस्वरूप मिठाई व खिलौने आदि दिये गये । परिजनों द्वारा बदायूं पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।