बदायूँ शिखर
बदायूँ: 05 जुलाई। राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय मेडीकल काॅलेज में कराए जा रहे निर्माण की गति से आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को आयुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद ने सांसद संघमित्रा मौर्य, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, नोडल अधिकारी ओपी सिंह वर्मा के साथ राजकीय मेडीकल काॅलेज के निर्माण कार्यांे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को कार्य में गति न मिलने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अभियन्ता को कड़े निर्देश दिए कि आगामी सत्र के प्रारम्भ होने को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य गति से कराएं, जो निर्माण प्राथमिकता के तौर पर आवश्यक है और प्रारम्भ हो गए हैं, उन्हें पहले पूर्ण कराएं। निरीक्षण में काॅलेज की लिफ्ट भी बंद मिली इसके अलावा अन्य छुटपुट कमियों के लिए कठोर चेतावनी दी है इस प्रकार की लापरवाही कतई क्षम्य नहीं की जाएगी।