बदायूँ शिखर
बदायूँ: 17 जुलाई। डीएम आवास पर सोमवार को जिले में सीबीएसई बोर्ड में 10वीं व 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं उनकी धर्मपत्नी पत्नी पूजा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्लूमिंगडेल स्कूल की संस्कृति गुप्ता ने हाईस्कूल में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, टिथोनस स्कूल के केयांश ने हाईस्कूल में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, तथा आरके पब्लिक स्कूल मुजरिया की गुलफिशा रहमान ने इंटरमीडिएट में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्रों के शिक्षकों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों ने डीएम के साथ भोजन भी किया, साथ ही भविष्य लेकर अपने विचार भी रखे। डीएम ने कहा कि केवल टॉप करना ही उद्देश्य नहीं है। जीवन में आगे का लक्ष्य तय करके उसको हासिल करने की ललक भी जरूरी है।
