बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
बदायूँ । पिछले दिनों उत्तराखण्ड में हुई बारिश के कारण जनपद में गंगा में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से गंगा किनारे के स्थानों पर कीचड़ जैसी स्थिति बनी हुई थी। अभी तक मेला ककोड़ा लगने को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे गंगा तट से पानी भी सूखने लगा है। अब ककोड़ा मेला लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
गुरुवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 ओ0पी0 सिंह, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्यपाल, तहसीलदार सदर करनवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा स्थल का टैक्टर से व स्थलीय निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
