जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायू : भाजपा कार्यालय पर जिला मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा साक्षी दिवाकर एवं जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता ने प० दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यकताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता भाजपा साक्षी दिवाकर ने कहा कि मोदी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के प्रत्येक वर्ग के लाभान्वित करने का काम किया है। मोदी सरकार ने देशवासियों को मुफ्त वैक्शीन देकर प्रत्येक नागरिक को गौरव देने का काम किया है। मोदी सरकार ने धारा 370, 35ए, सर्जिकल स्ट्राइक, ट्रिपल तलाक, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला गैस योजना, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर सहित तमाम ऐसी योजनाएं को जन जन तक पहुँचाने का आवाहन किया।
जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश में गुंडाराज चरम सीमा पर था, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी, बहन- बेटियाँ, किसान, नौजवान सुरक्षित नही थे, समाज में भय व्याप्त था, लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरस्त किया है, प्रदेश में निवेश बढ़ा है, रोजगार के नये- नये अवसर भी आ रहे हैं, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है ।
जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने सभी का धन्यवाद एवं आभार जताया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत अमित पिप्पल मनु मौर्य योगेश शर्मा शीतल श्रीवास्तव सनी चौहान अमन शर्मा मोहम्मद शकील श्याम सिंह कश्यप प्रशान्त वार्ष्णेय आशीष तिवारी यश तोमर अमरपाल बघेल विनय चौहान विवेकानंद मिश्रा विशाल कश्यप पीयूष राठी अनिरुद्ध भाटी उमेश यादव शिवम मिश्रा प्रेमचंद शाक्य सोनू गुप्ता केशव गुप्ता विपिन गुप्ता हुकुम सिंह रीतेश चौहान प्रदीप चौहान सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।