बदायूँ शिखर
रिपोर्ट इंतज़ार हुसैन
बदायूँ- परिवार सम्पर्क’ कार्यक्रम पूरे ही देश में भा.ज.पा.द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत भा.ज.पा.अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद बदायूँ उत्तर प्रदेश ने भी प्रदेश नेतृत्व के दिशानिर्देश पर जनपद के अल्पसंख्यक बहुल्य बूथ पर मोदी जी 2.0 के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के लिए सरकार की उपलब्धियों के लिखे गए पत्र को घर-घर पहुँचाने की कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर व्यवस्था की गई है एंव सैनिटाइज़र व मास्क भी लोगों को मोर्चा द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इसी के तहत आज अल्पसंख्यक नेता आतिफ़ निज़ामी
ज़िला अध्यक्ष भा.ज.पा.अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद बदायूँ उत्तर प्रदेश ने नगर के संख्या109 बूथ पर प्रभारी के रूप में एंव अल्पसंख्यक समुदाय के बूथों पर प्रधानमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र को जनता के बीच पहुँचाया एंव सैनिटाइज़र व मास्क का भी वितरण किया।
निज़ामी ने कहा भा.ज.पा.की मोदी सरकार 2.0 के सफ़ल प्रथम वर्ष एवं योगी सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों एंव देशहित में किये गए कार्यों को जनता के बीच पहुँचाने के लिये अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं।
ग़रीबों की अनदेखी व मुस्लिम समाज को गुमराह करके अपने स्वार्थ को पूरा करने वाले दलों को 2022 चुनाव में अपने उम्मीदवारों की ज़मानत बचाना भी मुश्किल होगी। निज़ामी ने बताया मोर्चा द्वारा 30 हज़ार मास्क एंव 5 हज़ार सैनिटाइज़र जनता तक पहुँचाए जा रहे हैं।